राज्यों ने बर्बाद की कोरोना वायरस टीके की 44 लाख 79 हजार खुराकें

  • 4:46
  • प्रकाशित: अप्रैल 20, 2021
भारत में कोरोना वैक्सीन की किल्लत के बीच 11 अप्रैल तक देश में इस्तेमाल हुए कुल वैक्सीन में से 44 लाख 79 हजार टीके के डोजेज वेस्ट (खराब) हुई है. यह जानकारी एक RTI से सामने आई है. RTI के ज़रिये पता लगा है कि राज्यों द्वारा 11 अप्रैल तक इस्तेमाल की गई कुल 10.34 करोड़ डोज़ में से कुल 44.78 लाख से ज़्यादा डोज़ खराब हुई हैं. ज्यादा जानकारी दे रहे हैं परिमल कुमार.

संबंधित वीडियो