Startups In Finland: फ़िनलैंड में बढ़ रहे स्टार्टअप के मौक़े, भारतीय लोगों के लिए क्या नयी आशाएं

फ़िनलैंड सबसे ज्यादा ज़ोर नए औद्योगीकरण और नए नए स्टार्टअप्स पर दे रहा है और इसके लिए दुनिया भर से लोगों को बुलाता रहता है. Arctic Fifteen में  मुख्य तौर पर Europe से जो Investors आए हुए है. इसमें भारतीय मूल के भी लोग बढ़ चढ़ के हिस्सा ले रहे हैं, साथ ही भारत के लिए नए स्टार्टअप्स प्लान्स में निवेश के भी आसार दिखाई पड़ रहे हैं 

संबंधित वीडियो