Indian Economy: भारतीय अर्थव्यवस्था वैश्विक अस्थिरता के बावजूद लगातार मजबूती बनाए हुए है. इसका कारण कृषि क्षेत्र का बेहतर प्रदर्शन और उपभोग में वृद्धि है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के ताजा मासिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है.बुलेटिन के अनुसार, बढ़ते व्यापार तनाव और टैरिफ संबंधी चुनौतियां वैश्विक अर्थव्यवस्था की मजबूती की परीक्षा ले रही हैं. वैश्विक वित्तीय बाजारों में बढ़ती अस्थिरता से दुनिया की आर्थिक वृद्धि दर प्रभावित हो सकती है. हालांकि, इन चुनौतियों के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है.