SSC सिलेक्शन पोस्ट फेज-13 का री-एग्जाम छात्रों के लिए राहत की जगह एक और आफत बन गया है। भारी विरोध प्रदर्शन के बाद आयोजित इस परीक्षा में भी गंभीर तकनीकी खामियों के आरोप लग रहे हैं, जिससे छात्रों में भारी गुस्सा है। छात्रों की उंगली SSC की नई एग्जाम एजेंसी 'Eduquity' पर उठ रही है, जिसे वे 'ब्लैकलिस्टेड' और अनुभवहीन बता रहे हैं। अब छात्र विश्वसनीय पुरानी एजेंसी TCS को वापस लाने की मांग कर रहे हैं, जिससे यह सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर कब तक SSC की गलतियों का खामियाजा छात्र भुगतते रहेंगे।