श्रीनगर में बाढ़ में फंसे लोगों के लिए चिंता यह है कि उनकी घर की रक्षा करने के लिए फिलहाल कोई नहीं है। बाढ़ की मुसीबत के बावजूद कई लोग ऐेसे हैं, जो घर छोड़कर सुरक्षित जगह जाने को तैयार नहीं हैं, क्योंकि उनका कहना है कि रात को किश्ती में सवार होकर चोर आते हैं, जो ऐसे वक्त में भी चोरी करने से बाज नहीं आ रहे।