दक्षिण कश्मीर में बीते दो दिनों से रुक-रुककर बारिश जारी है.लगातार बारिश की वजह से इलाके की झेलम नदी का जलस्तर तेज़ी से बढ़ गया है.जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने बाढ़ का अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है.लगातार बारिश की वजह से यहां के स्थानीय लोगों को ख़ासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.लगातार बारिश की वजह से अमरनाथ यात्रा को भी रोकना पड़ा रहा है.कल सुबह यात्रा रुकी हुई थी.लेकिन बाद में इसे खोला गया.आज फिर बारिश की वजह से अमरनाथ यात्रा को रोकना पड़ा है.