ऑटो सेक्टर अपने सबसे मुश्किल दौर से गुज़र रहा है. हर तरह की गाड़ियों की बिक्री घटी है और दस लाख लोगों की नौकरी ख़तरे में है. वहीं महाराष्ट्र के कोल्हापुर और सांगली में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए मुंबई के गणेशोत्सव मंडल आगे आए हैं. बृहन्मुंबई सार्वजनिक गणेशोत्सव समन्वय समिति ने सभी मंडलों से अपनी सजावट निधि में कटौती कर बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में पैसे देने की अपील की है. समन्वय समिति ने 10 करोड़ रुपए का लक्ष्य रखा है. उधर जम्मू-कश्मीर में तमाम पाबंदियों के बीच तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. श्रीनगर और रज़ौरी में परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम का रिहर्सल जारी है.