साल भर पहले बाढ़ के कारण टल गई थी शादी, हिलाल के घर अब बजेगी शहनाई

  • 3:04
  • प्रकाशित: सितम्बर 07, 2015
श्रीनगर के चिनार बाग इलाके में पिछले साल आई बाढ़ के निशान अभी बाकी हैं। पिछले साल हमने हिलाल अहमद की खबर दिखाई थी, जिनकी शादी होनी थी, लेकिन बाढ़ ने उनके घर ही नहीं परिवार के सपनों पर भी पानी फेर दिया। बाढ़ के एक साल बाद आज फिर हम हिलाल से मिलने पहुंचे ये जानने के लिए कि बीता एक साल उनके लिए कैसा था। देखिए जफर इकबाल की रिपोर्ट।

संबंधित वीडियो