स्पॉटलाइट : फिल्‍म 'राब्ता' के सितारे सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन से मुलाकात

फिल्‍म 'राब्ता' में मुख्य किरदार सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन ने निभाया है. इसमें सुशांत का किरदार नौकरी के लिए अमृतसर से बुडापेस्‍ट जाता है. वहां उसकी मुलाकात कृति सेनन के किरदार से होती है, जो वहीं पर चॉकलेट की दुकान चलाती है.

संबंधित वीडियो