टाटा मोटर्स ने टाटा जेस्ट के साथ जो सफलता हासिल की, क्या वह टाटा बोल्ट के बाद भी कर पाएगी? यह सवाल सबसे पहले पूछा जाएगा इस नई कार के साथ। 4.44 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बोल्ट में भी इंजन विकल्प वैसे ही हैं, जो जेस्ट में हमने देखे थे। वैसे बोल्ट है तो जेस्ट सेडान का हैचबैक वर्जन, लेकिन हैचबैक सेगमेंट के हिसाब से इसमें कई दिलचस्प फ़ीचर्स है।