मध्य प्रदेश का पन्ना ज़िला बेशक़ीमती हीरों की खानों के लिए जाना जाता रहा है. हाल ही में यहाँ एक किसान के खेत से हीरा मिलने से उसके गाँव में मीडिया का ताँता लग गया. अब किसान को इंतज़ार है कि इस हीरे की नीलामी से जो पैसा मिलेगा उससे उसकी और उसके परिवार की क़िस्मत चमक जाएगी, लेकिन हीरे की चमक के पीछे किसान मज़दूरों की ज़िंदगी कैसे काली हो रही है देखिए रवीश रंजन शुक्ला की ये रिपोर्ट.