देवदत्त का नाम भारतीय क्रिकेट में एक दिन पहले तक भले ही अनजाना रहा हो, लेकिन बेंगलुरु टीम ने उन्हें आईपीएल के पहले ही मैच में मौक़ा दिया और उन्होंने धमाकेदार पारी खेलकर उनका फ़ैसला ग़लत नहीं साबित होने दिया. देवदत्त पडिक्कल ने 42 गेंदों में 56 रन बनाए और यूएई में टूर्नामेंट के पहले मैच में अपनी टीम की जीत में अहम रोल अदा किया. बेंगलुरु ने हैदराबाद को 10 रनों से हराकर शानदार शुरुआत की है. देवदत्त एक विनिंग कॉम्बिनेशन का हिस्सा बन गए हैं. देवदत्त के कोच इरफ़ान सेत बताते हैं कि देवदत्त जितने अच्छे खेलने में हैं उतने ही अच्छे पढ़ाई में भी. वो बताते हैं कि देवदत्त ने दसवीं की बोर्ड परीक्षा में सिर्फ़ महीने भर की तैयारी से 95 फ़ीसदी से ज़्यादा अंक हासिल किये. देवदत्त की ख़ासियतों के बारे में उनके कोच इरफ़ान सेत से बात की NDTV संवाददाता विमल मोहन ने.