भारतीय कुश्ती की टीम ने कज़ाकिस्तान के नूर-सुल्तान में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपनी अलग पहचान बनाई. भारतीय खिलाड़ियों ने कुश्ती के इतिहास में इस बार सबसे ज़्यादा पांच पदक जीते. खेल मंत्री ने सिल्वर मेडल विजेता दीपक को 7 लाख रुपये और कांस्य पदक विजेताओं को 4-4 लाख रुपये की इनामी रकम भेंट की. गोल्ड से चूक जाने का मलाल इन विजेताओं के चेहरों पर साफ़ नज़र आया. लेकिन खिलाड़ी टोक्यो ओलिंपिक्स के लिए अभी से ही कमर कसते नज़र आ रहे हैं. दीपक पुनिया से उम्मीदें वैसी तो नहीं थीं लेकिन वो सबसे कामयाब होकर निकले. NDTV इंडिया ने दीपक पुनिया से बात की.