NDTV से आर्टिकल 370 पर बोले एसपी मुखर्जी- इस सरकार ने वादे पूरे किए

  • 1:07
  • प्रकाशित: अगस्त 06, 2019
कश्मीर पर चर्चा के दौरान राज्यसभा से लेकर लोकसभा तक एक नाम की जो चर्चा रही वो है श्मामा प्रसाद मुखर्जी का, क्योंकि उन्होंने धारा 370 का मरते दम तक विरोध किया था. उन्हीं के भतीजे एसपी मुखर्जी ने NDTV से बातचीत के दौरान कहा कि इस सरकार ने वादे पूरे किए हैं. मुझे नहीं लगता इसके अलावा कोई और रास्ता था. उन्होंने कहा कि सरकार ने मुसीबतें देखते हुए यह फैसला लिया.

संबंधित वीडियो