जल्द आ रही है सोनू सूद की किताब, बोले- 'मैं मसीहा नहीं'

  • 14:34
  • प्रकाशित: नवम्बर 14, 2020
कोरोनावायरस और उसे काबू करने के लिए लागू लॉकडाउन के बाद बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद रियल लाइफ हीरो बनकर उभरे. उन्होंने इस दौरान, कई लोगों को बसों या अन्य साधनों से उनके घर पहुंचाया. अब सोनू सूद की किताब 'I Am No Messiah' आ रही है. किताब दिसंबर में आएगी. इसका हिंदी वर्जन भी आएगा. सोनू सूद ने इस बारे में एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि जब मैंने सबसे पहले 350 लोगों को घर भेजा था तो कई लोगों ने मुझे मसीहा कहा. मैं उन्हें कहता था कि मैं कोई मसीहा नहीं हूं. मैंने इस किताब में उसी यात्रा को लिखा है.

संबंधित वीडियो