Fateh Movie Review: रिलीज़ हुई सोनू सूद द्वारा निर्देशित, लिखित और अभिनीत फ़िल्म सोनू सूद जहाँ सोनू फुल स्टाइल में अक्षय, सलमान और शाहरुख की तरह स्टाइल में एक्शन करते नज़र आ रहे हैं । सोनू पर ये अंदाज़ जंच रहा है साथ ही निर्देशन में उनकी अच्छी कोशिश, थोड़ा फ़िल्म के स्क्रीनप्ले में कसावट और कहानी में ताज़गी की ज़रूरत महसूस होती है वरना सोनू भविष्य में एक अच्छे निर्देशक साबित हो सकते हैं