जिनेश ज़वेरी, अस्सी साल की कैंसर, हाईब्लड प्रेशर मरीज़ और अब कोरोना पोसिटिव हुईं अपनी मां को बचाने के लिए खुद नर्स बने. करीब 55 घंटों तक अस्पताल में बेड की तलाश चलती रही, इसी इंतज़ार के बीच ये वीडियो भी बनाया और बताया मां को ऑक्सीजन देने से लेकर इलेक्ट्रॉल पाउडर ग्लूकोज घोल पिलाते रहे...ताकि उन्हें शक्ति मिलती रहे.