महाराष्ट्र के कई जिलों में कोरोना मरीजों (Maharashtra Corona Crisis) की मदद को सामाजिक संस्थाएं सामने आई हैं. अहमदनगर (Ahmednagar) में वहदत ए इस्लामी (Wahadat-e-Islami) नामक संस्था गरीब मरीजों ऑक्सीजन और दवाइयों की सप्लाई कर रही है. साथ ही स्कूल में एक अस्थायी अस्पताल भी बनाया गया है, जहां लोगों का इलाज मुफ्त में किया जा रहा है. एक कोरोना मरीज के रिश्तेदार मरकिस शेख ने कहा कि हमारी हैसियत ऐसी नहीं थी कि अस्पताल में जाकर इलाज करवाएं और इस संस्था ने दवाई, सिलेंडर सब कुछ लाकर दिया. डॉ इस्लाम शेख ने कहा कि इस मरीज को हमने न ही रेमडेसिविर और न ही टोसीलीज़ुमैब दिया और इन्हें ठीक किया.