NDTV Khabar

कोरोना से जान बचाने वाली दवाओं और उपकरणों पर टैक्स शून्य क्यों नहीं करती सरकार

 Share

कोरोना मरीजों की जान बचाने वाली तमाम दवाएं और जीवनरक्षक उपकरण विदेश से आयात किए जाते हैं.कोरोना के बढ़ते मामलों (Corona Cases India) के बीच देश में ऑक्सीजन सिलेंडर, मेडिकल उपकरणों (Medical Devices) औऱ दवाओं की भारी किल्लत है. केंद्र ने इन उपकरणों और दवाओं पर आईजीएसटी (IGST) को 28 से घटाकर 12 फीसदी कर दी है. कई स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर (Oxygen Concentrator) , दवाओं या जीवनरक्षक उपकरणों (Life Saving Drugs Equipments) पर 12 फीसदी टैक्स भी कहां उचित है. ये कुछ वक्त के लिए शून्य होना चाहिए ताकि कोरोना के कारण गरीबी के मुंह में चले गए लोगों को थोड़ी तो राहत मिल सके.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com