कोरोना के इस संकट काल (Delhi Corona Crisis) में तमाम लोग मानवता की मिसाल भी कायम कर रहे हैं. राजधानी में दिल्ली पुलिस की मदद से 5 कारोबारियों ने द हेल्पिंग हैंड्स (The Helping Hands) नाम से एक संस्था बनाई है, जो जरूरतमंदों को मुफ्त ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर (Free Oxygen Concentrator) मुहैया करा रही है.ये कारोबारी गरीबों को मुफ्त राशन भी उपलब्ध करा रहे हैं. ऐसे मानवीय कार्य से ऐसे कोरोना मरीजों की जान बच सकी है, जिन्हें अस्पताल में बेड या ऑक्सीजन (ICU Beds) नहीं मिल पा रही और न ही इलाज का खर्च उनके पास है.