Uttarakhand Snowfall: उत्तराखंड के चमोली में हो रही भारी बर्फबारी के बाद राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एवलॉन्च का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। प्राधिकरण के मुताबिक चमोली में 3 हजार मीटर की उंचाई वाले इलाकों में एवलॉन्च का खतरा है। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लोगों से एहतियात बरतने और अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। Himachal Snowfall: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश-बर्फबारी के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बर्फबारी के कारण हिमाचल प्रदेश में तीन नेशनल हाईवे समेत प्रदेश भर में 433 सड़कें बंद हो गई हैं। हिमाचल के कई इलाकों में पिछले 48 घंटों से लगातार हिमपात के चलते पहाड़ बर्फ से लद गए हैं।