उत्तराखंड में दिखी दुनिया की सबसे बड़ी तितली स्नैक बटरफ्लाई

  • 1:03
  • प्रकाशित: जुलाई 12, 2021
बात कुदरत की एक खूबसूरत कृति की, जिसे वैज्ञानिक पतंगा यानी मौत कहते हैं. लेकिन हमारी नजर में तो तितली ऐसी ही होती है. यह है स्नैक बटरफ्लाई या एटलसमोथ. दुनिया की सबसे बड़ी तितली जो अपने पंख फैलाए तो करीब एक फुट चौड़ी होती है. यह एक सामान्य चिड़िया से कहीं बड़ी होती है. यह पतंगों की एक दुर्लभ प्रजाति है जो हिमालयी इलाकों और दक्षिण-पूर्व एशिया में पाई जाती है. यह दिखती बहुत कम है.

संबंधित वीडियो