मुजफ्फरपुर के श्री कृष्ण मेडिकल कालेज में दिमागी बुखार से होने वाली मौत की खबरें अब थमने लगी हैं. हमारे सहयोगी मनीष कुमार अस्पताल के सुप्रिटेंडेंट से जानना चाहते थे कि जो बच्चा डिस्चार्ज होता है उसका ख्याल कैसे रखा जा रहा है. क्योंकि बच्चा पूरी तरह से ठीक नहीं होता है. उसे दूसरी समस्या हो रही हैं. तो अस्पताल के सुप्रीटेंडेंट एस के शाही के जवाब से ऐसा नहीं लगा कि उन्हें पता भी है कि एक्यूट एंसिफ्लाइटिस के बच्चे को डिस्चार्ज होने के बाद केयर की ज़रूरत भी होती है. एस के शाही ने कहा कि बच्चे जब तक अस्पताल में हैं तब तक खर्चों की जिम्मेदारी हमारी होती है, डिस्चार्ज होने के बाद उनके खर्चे हम नहीं देखते हैं.