नेशनल रिपोर्टर: महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पीएम और सीएम को लिखा पत्र

महिला सुरक्षा की जब भी बात होती है.तमाम दावे किए जाते हैं सरकारों द्वारा चाहे वो राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार.लेकिन क्या वाक़ई कुछ बदला है.हालांकि 2012 में निर्भया मामले के बाद भारत में काफी कुछ बदला गया है.कानून कड़े किए गए हैं, ऐसे अपराधों को दर्ज करने में भी इज़ाफा हुआ है.लेकिन आप और हम अच्छे से जानते हैं कि ज़मीन पर महिलाओं के लिए बहुत कुछ नहीं बदला है बीते दो दिन में थॉमसन रॉयटर्स फ़ाउंडेशन का सर्वे सामने आने के बाद इस ख़बर पर ख़ूब बहस चली कि भारत महिलाओं के लिए दुनिया की सबसे ख़तरनाक जगह है. इस बहस के बीच आपको दिखाते हैं कि कैसे मेरठ का एक पिता अपने राज्य के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री को अपनी चार बेटियों की सुरक्षा के लिए चिट्ठियां लिखता रहा क्योंकि उनको पड़ोस के लड़के तंग कर रहे हैं.

संबंधित वीडियो