बीजेपी नेता चिन्मयानंद को लॉ की छात्रा से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. चिन्मयानंद को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल ले जाया गया. चिन्मयानंद पूर्व बीजेपी सांसद हैं और केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं. चिन्मयानंद को शुक्रवार की सुबह करीब 8.50 बजे यूपी विशेष जांच दल एसआईटी ने गिरफ्तार किया. चिन्मयानंद के वकील का कहना है कि उनकी हालत अच्छी नहीं है और उन्हें हाइपरटेंशन और लूज मोशन जैसी कई समस्याएं हैं. चिन्मयानंद के वकील का कहना है कि उन्हें अपने क्लाइंट से मिलने नहीं दिया जा रहा है. चिन्मयानंद को जिस समय गिरफ्तार किया गया, उस समय वह आश्रम में थे. बता दें कि चिन्मयानंद के खिलाफ लॉ छात्रा ने 12 पन्नों की शिकायत की थी. पीड़िता का कहना है कि चिन्मयानंद ने ब्लैकमेल कर उसका रेप किया है. पीड़िता का हॉस्टल के बाथरूम में नहाने का वीडियो बनाया गया और उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर एक साल तक रेप किया गया. साथ ही पीड़िता ने बताया कि चिन्मयानंद ने शारीरिक शोषण का वीडियो भी बनाया है.