नई दिल्ली (New Delhi) में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) ज्ञानेश कुमार (Gyanesh Kumar) ने बताया कि मतदाता सूची (Voter List) के Special Intensive Revision (SIR) का दूसरा चरण अब देश के 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों (Union Territories) में शुरू किया जा रहा है। SIR 2.0 की मुख्य बातें: दूसरे चरण में तमिलनाडु (Tamil Nadu), पश्चिम बंगाल (West Bengal), केरल (Kerala), असम (Assam), पुडुचेरी (Puducherry) और अंडमान-निकोबार (Andaman & Nicobar Islands) जैसे राज्य शामिल हैं। यह प्रक्रिया आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी का हिस्सा है। इस बार का SIR 2.0 होगा डिजिटल (Digital) और पेपरलेस (Paperless)। जिन नागरिकों का नाम 2003 की वोटर लिस्ट (Voter List of 2003) या उनके माता-पिता के नाम उस सूची में मौजूद हैं, उन्हें कोई नया दस्तावेज़ देने की आवश्यकता नहीं होगी। BLO (Booth Level Officer) घर-घर जाकर एन्यूमरेशन फॉर्म (Enumeration Form) देगा और जानकारी सत्यापित करेगा। महत्वपूर्ण तारीखें: प्रक्रिया शुरू: 1 जुलाई 2025 अंतिम मतदाता सूची जारी: 30 सितंबर 2025 बिहार (Bihar) बना देश का पहला राज्य जहाँ SIR प्रक्रिया पूरी हो चुकी है — वहाँ 7.42 करोड़ मतदाताओं की सूची जारी कर दी गई है। इस वीडियो में जानिए — क्या है SIR 2.0 और कैसे बदलेगा वोटर रजिस्ट्रेशन का तरीका? कौन-कौन से दस्तावेज़ मान्य होंगे? क्यों कहा जा रहा है इसे “डिजिटल डेमोक्रेसी की नई शुरुआत”