बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कविता कृष्णमूर्ति भी #AllForBengal टेलीथॉन से जुड़ीं. उन्होंने कहा, 'बंगाल मेरे दिल में बहुत खास जगह रखता है. मैं अपने घर में दो परिवारों के साथ बड़ी हुई हूं; मेरे माता-पिता, कृष्णमूर्ति, और मेरे चाचाजी और मामूनी भट्टाचार्य थे. और यह मेरी मामूनी है जिन्होंने मेरा हाथ थाम लिया और मुझे बंबई ले आई और सपना देखा कि मैं एक पार्श्व गायिका बनूंगी. मैंने सुरूमा बसु से दिल्ली में टैगोर संगीत भी सीखा और टैगोर संगीत के लिए प्यार ताउम्र जारी है तो, बंगाल की निश्चित रूप से एक बहुत ही खास जगह है.