फिल्‍म रिव्‍यू: कमजोर फिल्‍म है 'सिमरन' लेकिन कंगना का दमदार अभिनय

  • 3:19
  • प्रकाशित: सितम्बर 15, 2017
कंगना रनोट ‘सिमरन’ के रिलीज होने से काफी पहले से ही सुर्खियों में थीं. वजह कंगना रनोट की फिल्‍म 'सिमरन' नहीं बल्कि ऋतिक रोशन के साथ उनका अफेयर और आदित्य पंचोली के साथ उनका विवाद रहा. कंगना रनोट हर मामले पर बड़ी बेबाकी से बात कर रही थीं, लेकिन इस सब के चक्कर में उनकी फिल्म कहीं पीछे छूट गई थी. यही नहीं फिल्म कहानी राइटर और डायरेक्शन को लेकर छिड़े विवाद की वजह से सुर्खियों में रही थी. यानी चर्चा की एक भी वजह मजबूत नहीं थी. ‘सिमरन’ को देखकर इस बात का एहसास हो जाता है कि बिल्कुल ऐसा ही कुछ फिल्म में भी हुआ. फिल्म में कंगना रनोट का जलवा तो चला लेकिन लूपहोल्स से भरी कहानी ने रंग में भंग का काम किया.

संबंधित वीडियो