तेलंगाना एनकाउंटर पर शिवराज सिंह बोले, 'जो जस करहि सो तस फल चाखा'

  • 1:12
  • प्रकाशित: दिसम्बर 06, 2019
तेलंगाना एनकाउंटर पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पूरे देश ने चैन की सांस ली है और मामले में जल्दी न्याय हुआ है. उन्होंने इस संबंध में रामचरित मानस की एक पंक्ति, 'जो जस करहि तस फल चाखा' का उल्लेख करते हुए इस कदम को सही ठहराया है.

संबंधित वीडियो