Bihar Murder: बिहार के समस्तीपुर में कोचिंग जा रही छात्रा की गोली मारकर हत्या | BREAKING NEWS

  • 0:51
  • प्रकाशित: अगस्त 11, 2025

Bihar Murder News: समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर थाना क्षेत्र में कोचिंग जा रही एक छात्रा की हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। आक्रोशित ग्रामीणों ने बहेरी स्थित एक निजी स्कूल के वाहन में आग लग दी है। परिजन उसी स्कूल के एक शिक्षक पर गोली मारकर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। आक्रोशित लोगों ने बघउनी के पास दरभंगा- सिंघिया- रोसड़ा मुख्य पथ को जाम कर नारेबाजी कर रहे है। मृतका की पहचान परसा गांव के तेलिया टोल उत्तर परसा गांव निवासी विजय कुमार मंडल की 19 वर्षीय पुत्री गुड़िया कुमारी के रूप में हुई। बताया गया कि वह बहेड़ी में कोचिंग के लिए घर से निकली थी। वह घर से पगडंडी वाले रास्ता पकड़ कर बगीचा होते जा रही थी। उसी क्रम में परसा गांव एवं बघौनी के बीच एक बगीचे के रास्ते में जाने के क्रम में ही अज्ञात बदमाश के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली की आवाज सुनकर लोग घटनास्थल की तरह दौड़ पड़े। लोगों के पहुंचने पर वह अचेतावस्था में गिरी मिली। लोग उसे डाॅक्टर के पास ले गये लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। आक्रोशित लोग आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। #BIhar #BiharNews #Samastipur #CrimeNews #Breaking

संबंधित वीडियो