लोकसभा चुनाव में विदिशा से बड़ी ख़बर आ सकती है. बीजेपी टिकट बंटवारे को लेकर बड़ा फ़ैसला ले सकती है. मौजूदा सांसद रमाकांत भार्गव की दावेदारी वैसे तो बहुत मज़बूत है. लेकिन जो ख़बरें आ रही हैं उनके मुताबिक शिवराज सिंह चौहान भी लोकसभा चुनावों का टिकट पाने की रेस में दिख रहे हैं. उनके अलावा राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो भी टिकट की रेस में दिख रहे हैं. वहीं आम आदमी पार्टी से कांग्रेस में शामिल हुईं अनुमा आचार्य टिकट की प्रबल दावेदार के रूप में देखी जा रही है.