हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला के संजौली मस्जिद मामले ने तूल पकड़ लिया है. मस्जिद के अवैध निर्माण के खिलाफ हिंदू संगठनों के लोग सड़कों पर उतकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई प्रदर्शनकारी जब बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़े तो पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया बाद में पुलिस ने वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया इससे पहले हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष कमल गौतम को हिरासत में भी लिया गया. संजौली में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 लगा दी गई. इस दौरान पांच या पांच से ज्यादा लोगों के एक जगह इकट्ठा होने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा.