Shimla Masjid Vivad: Muslim समाज के इस फैसले से शिमला में लौटेगी शांति? | Sanjauli | Mosque

  • 33:37
  • प्रकाशित: सितम्बर 12, 2024

 

Shimla Masjid Vivad: जिस मस्जिद में अवैध निर्माण की शिकायत को लेकर शिमला उबला हुआ था, प्रदर्शनों का सिलसिला जारी था, जिसको लोग डेमोग्राफ़ी में बदलाव की कोशिश से जोड़ रहे थे, जो कहानी असहनशीलता की तरफ़ बढ़ती दिखाई दे रही थी, उसे अचानक कुछ लोगों की विवेकशीलता और समझदारी ने अचानक प्रेम और सौहार्द की ओर मोड़ दिया है. शिमला के संजोली में मस्जिद को लेकर विवाद में एक नया मोड़ आ गया है। .. संजोली मस्जिद कमेटी ने शिमला नगर निगम को ज्ञापन दिया है जिसमें कहा गया है कि कोर्ट के फैसले तक अवैध निर्माण को या तो निगम सीज करे या फिर अवैध कब्जे को गिराने की अनुमति दे...

संबंधित वीडियो