Shimla Mosque Row: शिमला की मस्जिद में अवैध निर्माण को लेकर क्यों प्रदर्शन कर रहे हैं स्थानीय लोग?

  • 35:52
  • प्रकाशित: सितम्बर 11, 2024

शिमला के संजौली में मस्जिद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. यहां पर एक मस्जिद में अवैध निर्माण के मामले ने तूल पकड़ लिया है. 1947 की ये मस्जिद बताई जाती है 2010 में  मस्जिद में पुनर्निमाण शुरू हुआ. ये  पहले 2 मजिला कच्ची मस्जिद थी जो धीरे-धीरे पांच मंजिल तक पंहुच गई. नगर निगम ने इन साल में करीब 35 नोटिस भी दिये लेकिन फिर भी निर्माण जारी रहा .

 

संबंधित वीडियो