कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और 3 बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकीं शीला दीक्षित का शनिवार को निधन हो गया. वह 81 वर्ष की थीं. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि दीक्षित पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थीं और उन्हें शुक्रवार की सुबह सीने में जकड़न की शिकायत के बाद फोर्टिस-एस्कॉर्ट्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां दोपहर बाद तीन बजकर 55 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली. प्रियंका गांधी वाड्रा और मिर्जापुर जिला प्रशासन के बीच चल रहा गतिरोध शनिवार दोपहर कांग्रेस महासचिव के सोनभद्र हत्याकांड के पीड़ित परिवारों से मुलाकात के साथ ही समाप्त हो गया. प्रियंका गांधी का धरना शनिवार को दूसरे दिन भी जारी था. रात भर डटे रहे कार्यकर्ता सुबह भी पूरी जोश में दिखे. दिन के 12:00 बजे तक ये नहीं पता था कि क्या होगा लेकिन उसके बाद तेजी तेजी से घटनाक्रम बदलने लगा और तकरीबन 2 घंटे बाद करीब 26 घंटे चला प्रियंका गांधी की पुलिस कस्टडी का रास्ता निकाल आया.