लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने सीला दीक्षित के निधन पर NDTV से कहा कि शीला दीक्षित उनके लिए मां की तरफ थीं. उन्होंने कहा कि शीला दीक्षित का निधन सिर्फ कांग्रेस के लिए ही नुकसान नहीं है, यह पूरे देश का नुकसान है. शीला दीक्षित ने दिल्ली के विकास में बड़ा योगदान है. चौधरी ने कहा कि आज अगर दिल्ली अंतरराष्ट्रीय शहर बन पाया है तो इसके पीछे भी शीला दीक्षित का ही बड़ा योगदान है.