दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का रविवार को निगम बोध तट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया. यहां भारी बारिश के बावजूद समर्थक अपने अंतिम नेता को विदाई देने के लिए जुटे रहे. शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से 81 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया था. शीला दीक्षित 3 बार दिल्ली की सत्ता पर काबिज रहीं. इसी साल जनवरी में उन्हें दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.