मुंबई के कोलाबा इलाके में चर्च हिल चैंबर की चौथी मंजिल पर रविवार को आग लग गई. इस आग में एक शख्स की मौत हो गई जबकि 2 लोग घायल हो गए. दमकल विभाग की मदद से कुल 14 लोगों को इमारत से बाहर निकाला गया. दूसरी ओर साध्वी प्रज्ञा के एक बयान को लेकर बवाल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें नाली साफ करने के लिए सांसद नहीं बनाया गया. प्रज्ञा ठाकुर मध्य प्रदेश के सीहोर में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची थी. यहां कार्यक्रम के दौरान वे कार्यकर्ताओं से बातचीत में ये बात कह रहीं थीं. वहीं रविवार को दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित का निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया.