Bangladesh Political Crisis: बांग्लादेश में बीते कुछ दिन में सियासी घटनाक्रम तेजी से बदला है. आरक्षण विरोधी प्रदर्शन अब सरकार विरोधी आंदोलन में तब्दील हो चुका है. बांग्लादेश में सोमवार को हिंसा के बीच शेख हसीना ने इस्तीफा देकर देश छोड़ दिया. इसके बाद प्रदर्शनकारियों का हंगामा तेज हो गया है. सोमवार को भीड़ ने जगह-जगह आगजनी की. शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग के दफ्तर में आग लगा दिया. गृहमंत्री असदुज़मन खान के घर को भी आग के हवाले कर दिया गया. प्रदर्शनकारी पीएम हाउस भी घुस आए और हुड़दंग मचाया. भीड़ ने बांग्लादेश के जनक और शेख हसीना के पिता बंग बंधु शेख मुजीर्बरहमान की प्रतिमा को भी नहीं बख्शा. प्रदर्शनकारी बंग बंधु की प्रतिमा पर चढ़ गए और इसे हथौड़े से इसे जगह-जगह तोड़ दिया. वायरल हो रहे फुटेज मे प्रदर्शनकारियों को शेख मुजीर्बरहमान की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाते देखा जा सकता है.