भारतीय शेयर बाजार में पहले मचा कोहराम और फिर आई तूफानी तेजी. जी हां पिछले 2 दिनों में भारतीय शेयर बाजार की कुछ ऐसी ही कहानी हमें देखने को मिली है. आज Bombay Stock Exchange का SENSEX 1089 अंक चढ़कर 74227 पर क्लोज हुआ, जबकि Nifty 374 अंक चढ़कर 22535 पर बंद हुआ. आपको बता दें ट्रंप के टैरिफ के चलते सोमवार को शेयर बाजार में काफी बड़ी गिरावट देखने को मिली थी जिसके चलते निवशकों के एक ही दिन में 14 लाख करोड़ रुपए डूब गए. मंगलवार को शेयर बाजार ने काफी अच्छी रिकवरी की है. आइए समझते हैं वो चार बड़े कारण जिसके चलते शेयर बाजार में तेजी आई है.