Share Market Crash: भारतीय शेयर बाजार में आज 19 दिसंबर को लगातार चौथे दिन बिकवाली हावी नजर आ रही है. आज शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम हो गया. बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 और सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार में भारी गिरावट आई. प्री-ओपनिंग में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1100 अंक गिरकर खुला. इसके साथ ही निफ्टी में भी तेज गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती के चलते भारतीय शेयर बाजार में गिरावट आई है. यूएड फेड ने ब्याज दर में 0.25 फीसदी की कटौती की. यूएस फेड के ब्याज दरों में कटौती के फैसले के बाद बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में साल की सबसे बड़ी गिरावट आई. एनडीटीवी की साक्षी बजाज ने वरिष्ठ अर्थशास्त्री मिताली निकोरे से बात की।