Rahul Gandhi Vs Pratap Sarangi Update: संसद परिसर में गुरुवार को प्रदर्शन के दौरान बीजेपी और कांग्रेसी सांसदों की बीच धक्का-मुक्की हो गई. जिसमें बीजेपी के दो सांसद घायल हो गए. अब इस मुद्दे पर दोनों दलों में सियासी संग्राम भी छिड़ गया है. इस मामले ने जैसे ही तूल पकड़ी, वैसे ही बीजेपी और कांग्रेस ने एक-दूसरे के खिलाफ अपने आरोपों को सही साबित करने के लिए वीडियो शेयर करने शुरू कर दिए. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीजेपी सांसद सारंगी के पास जाने और फिर दूर चले जाने का वीडियो शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए, बीजेपी ने कहा कि ये विजुल्स गांधी परिवार के अहंकार को दर्शाते हैं. दूसरी ओर, कांग्रेस ने एक क्लिप शेयर की और आरोप लगाया कि बीजेपी सांसद कांग्रेस सासंदों को संसद में दाखिल होने से रोक रहे थे.