Parliament Session: Baba Saheb Ambedkar पर सियासत धक्का-मुक्की तक क्यों पहुंची? | Muqabala

  • 41:23
  • प्रकाशित: दिसम्बर 19, 2024

Parliament Session: मुकाबला पक्ष और विपक्ष के बीच। आज जो सियासी मुकाबला चल रहा है उसमें जुबानी वार पलटवार के साथ साथ शारीरीक ताकत का भी प्रदर्शन है। बात अंबेडकर की थी- अंबेडकर तो लेकर सियासी खींचतान और विरोध प्रदर्शन चल रहा था। फिर उसमें धक्का मुक्की की एंट्री हो गई। बीजेपी के दो सांसद घायल हो गए। राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगा। दूसरी ओर से कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन खरगे को धक्का देने का आरोप लगाया। बीजेपी की एक महिला सांसद ने राहुल पर बदसलूकी के आरोप भी लगा दिए। दोनों ओर से मामला पुलिस के पास भी पहुंच गया। आज हम इसी मुद्दे पर मुकाबला करेंगे और जानने की कोशिश करेंगे कि क्या ऐसे ही बाबा साहेब ने ऐसी ही धक्कामार लोकतंत्र का सपना देखा था। 

संबंधित वीडियो