Parliament में आज हुए विवाद का नया VIDEO आया सामने | Rahul Gandhi | Pratap Sarangi | BJP VS Congress

  • 8:03
  • प्रकाशित: दिसम्बर 19, 2024

Parliament BJP vs Congress: संसद में ऐसा शायद ही कभी देखा गया होगा. सुना गया हो. गुरुवार को भीमराव अंबेडकर को जो कुछ हुआ, उससे बाबा साहेब भी दुखी हुए होंगे. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की ऐसी तस्वीर, जो देशवासियों की नजरें नीची कर गईं. सांसदों की धक्कामुक्की हर भारतीय के दिल को 'धक्का' दे गई. जरा संसद के इस नजारे को देखिए... लोकतंत्र के मंदिर के मकर द्वार की दीवार पर विपक्षी दलों के सांसद चढ़े हुए बाबा साहेब की तस्वीर लहरा रहे हैं. यह कोई आम बिल्डिंग नहीं है. यह तस्वीर अंदर तक चुभती है. सत्ता पक्ष के सांसद भी प्रवेश द्वार पर बाबा साहेब की फोटो के साथ अड़े हैं. एक दूसरी तस्वीर ओडिशा के बालासोर से बीजेपी के सांसद प्रताप सारंगी की है. अपने चोटिल सिर को वह पकड़े हुए हैं. कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष नेता राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगा रहे हैं. बीजेपी के दूसरे सांसद मुकेश राजपूत इस धक्कामुक्की में घायल होकर ICU में भर्ती हैं. संसद में जब जनता से जुड़े सवालों का प्रश्नकाल चलना चाहिए, तब लोकतंत्र के 'शून्यकाल' का सा नजारा दिखाई देता है.

संबंधित वीडियो