Sambhal MP Zia Ur Rehman Barq FIR: 'जब हमारी सरकार आएगी तब आपको देख लेंगे...' चोरी और ऊपर से सीना जोरी का ये धमकीकांड सामने आया है यूपी के संभल से...जहां सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के पिता ममलुकुर्रहमान बर्कने बिजली विभाग के दो अधिकारियों को सत्ता की पावर दिखाई. उन्होंने यहां तक कह दिया कि हमारी सरकार आएगी तो आपको देख लेंगे.