NDTV से बोले शरद पवार- बीजेपी ने ऐसा माहौल बनाया जैसे चुनाव वन साइडेड है

  • 8:14
  • प्रकाशित: अक्टूबर 25, 2019
NCP प्रमुख शरद पवार ने NDTV से बात करते हुए कहा कि बीजेपी ने पहले दिन से माहौल बनाया कि चुनाव वन साइडेड है. उन्होंने ऐसा माहौल बनाया कि मैदान में सामने कोई नहीं है. रिज़ल्ट के बाद ये साबित हो गया कि लोग नाराज़ हैं. लोगों ने हमें समर्थन दिया. अगर आगे हम और मेहनत करेंगे तो बदलाव कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में लोगों ने हमें विपक्ष में बैठने का आदेश दिया है. हम किसी के साथ नहीं जाएंगे, जिनका नाम आपने लिया. ये स्टेट का चुनाव था. जब देश का चुनाव था तब मोदी जी ने 370 का मुद्दा उठाया. लेकिन इन चुनावों में इसका कोई फ़ायदा नहीं हुआ. हमने लोगों से पूछा कि 370 चाहिए या किसानों का लाभ? 370 चाहिए या रोज़गार? उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक पुरानी पार्टी है, उसे नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहते. कांग्रेस को साथ लेकर चलना चाहते हैं. बीजेपी-शिवसेना में अगर 50-50 होगा तो अमल करना होगा इनको. मुझे विश्वास है कि बीजेपी-शिवसेना को नजरअंदाज नहीं कर सकती.

संबंधित वीडियो