ट्रक ड्राइवर को लेकर शाजापुर कलेक्टर (Shajapur Collector) के बयान पर बढ़े विवाद के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने एक्शन लिया है. उन्होंने शाजापुर कलेक्टर को हटाते हुए अधिकारियों को हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि इस तरह की भाषा बोलना उचित नहीं है. अधिकारी भाषा और व्यवहार का ध्यान रखें. वहीं किशोर कान्याल की जगह ऋजु बाफना को शाजापुर का नया कलेक्टर बनाया गया है.