खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के बाद असम की डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया है. इस जेल में अमृतपाल को एक आइसोलेटेड सेल में रखा गया है. अमृतपाल की गिरफ्तारी के बाद अब देश की प्रमुख एजेंसियां उससे पूछताछ करने की तैयारी में है. इधर सिखों की सर्वोच्च संस्था एसजीपीसी ने कहा है कि अमृतपाल पर सरकार की कार्रवाई गैर जरूरी थी.