Election Results: कौन है वो दो उम्मीदवार जिसपर है गंभीर आरोप, अब संसद में उन्हें लेकर क्या है नियम

इस चुनाव में दो ऐसे उम्मीदवारों को भी जीत मिल गई है. जो गंभीर आरोप में जेल में बंद हैं. एक है अमृतपाल (Amritpal Singh) और दूसरा है राशिद इंजीनियर (Rashid Engineer) अमृतपाल खडूर साहिब सीट से जीता है तो राशिद इंजीनियर को कश्मीर के बारामूला से जीत मिली है. लेकिन इस जीत के बाद क्या नियम हैं संसद में ऐसे सांसदों को लेकर. इस पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के वरिष्ठ वकील आरके सिंह से बात की संवाददाता आशीष भार्गव ने.

संबंधित वीडियो