प्राइम टाइम: क्या हमें साफ दिल्ली नहीं मिल सकती?

  • 32:24
  • प्रकाशित: नवम्बर 15, 2019
आज प्रदूषण बेतहाशा मात्रा में हमारी सांसो में बसता जा रहा है. हमारे फेफड़ो को छलनी कर रहा है. देश की राजधानी दिल्ली आज दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बन गया. दिल्ली की हवा दुनिया में सबसे ज्यादा ज़हरीली बताई गई. एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) शुक्रवार को 527 था. बहरहाल सुप्रीम कोर्ट ने आज प्रदूषण पर सुनवाई की. पूछा कि क्या हमें साफ दिल्ली नही मिल सकती. तो अब देश के सर्वोच्च न्यायलय को प्रदूषण का काम भी सुलाझाना है. हम सरकारें चुनते हैं प्रशासन- व्यवस्था के लिए लेकिन इस बेतहाशा जहरीली हवा के लिए केन्द्र और राज्य सरकार एक दूसरे पर आरोप मढ़ती दिखती हैं. अफसर नेता बस चुनावी नफे-नुकसान में ही अटके रहे.

संबंधित वीडियो